Winter Hair Care Tips
Contents
विंटर हेयर केयर टिप्स
विंटर हेयर केयर टिप्स (Winter Hair Care Tips) विंटर में बाल न स़िर्फ ड्राई होते हैं, बल्कि डैंड्रफ व फ्रीज़ी बालों की भी समस्या बढ़ जाती है.तो चलिए आज में आप लोगो को विंटर ड्राई हेयर ट्रीटमेंट (Winter Dry Hair Treatment) के लिए घरेलु उपाय बातीति हु |
Winter Hair Care Tips In Winter, hair is not only dry, but also the problem of dandruff and freeze hair increases.
1. Avocado ana Banana – दो एवोकैडो (Avocado) और एक पका केला (Banana) लें और इसे मैश करे और अच्छी तरह मिक्स करले, अब आपने बालों में इसे Apply करें और आधे घंटे के लिए रखें और आधे घंटे के बाद केमिकल्स फ्री शैंपू (Chemical Free Shampoo) या हर्बल शैंपू (Herbal Shampoo) से अच्छी तरह धो लें.
3. Pumpkin and Honey – कद्दू (Pumpkin) में विटामिन ए, सी, ज़िंक, बीटा केरोटीन और पोटैशियम (Vitamin A, C, zinc, beta carotene and potassium) भरपूर मात्रा में पाए जाते है जिस्से बालों को स्मूथ (Smooth) करता है. इसे बनाने के लिए पहले कद्दू को अच्छी तरहा मैश करले और इसमें 2 tablespoon Honey मिला लें और इसे बालों में Apply करे और 20 minutes तक लगाकर रखें, फिर 20 minutes बाद धो लें |
3. Pumpkin and Honey – Vitamin A, C, zinc, beta carotene and potassium are found in plenty in pumpkin which smoothes the hair. To make it, first mash the pumpkin well and mix 2 tablespoon Honey in it and apply it to the hair and keep it for 20 minutes, then wash it after 20 minutes.
4.Jojoba Oil, Coconut Oil and Almond Oil – 1 tablespoon जोजोबा का तेल (Jojoba Oil) 1 tablespoon नारियल का तेल (Coconut Oil) और 1 tablespoon बादाम तेल (Almond Oil) को लेकर 7 minutes तक गर्म कर लें और अब इसे गुनगुने गर्म होने तक wait करे जब गुनगुने गर्म हो जाए तब इस गुनगुने तेल से अपनी बालों पर Apply करें और 7 minutes तक अच्छी तरह स्काल्प मसाज (Scalp massage) करें. 7 minutes तक अच्छी तरह massage करने के बाद बालों को गर्म तौलिए (towel) से रैप कर लें. फिर 1 घंटे (1 hour) बाद केमिकल्स फ्री शैंपू (Chemical Free Shampoo) या हर्बल शैंपू (Herbal Shampoo) से अच्छी तरह धो लें.
5. Rice milk and Honey – चावल को पानी के साथ मिक्सर ग्राइंडर (Mixer Grinder) में grind करले और चलनी (strainer) की मदत से इसे छान लें और चावल से बना दूध (Rice milk) निकल लें अब इस Rice milk में 2-3 tablespoon Honey add करें और अच्छी तरह मिक्स कर लें. अब इसे स्काल्प (Scalp ) और बालों में अच्छी तरह Apply करें. फिर 15-20 minutes बाद पानी से धो लें.
6. Honey and Raw milk – एक कप कच्चे दूध (raw milk) ले लें उसमे 1 tablespoon Honey अच्छी तरह मिला लें और इसे अपनी बालों में अच्छी तरह जड़ों से सिरे तक Apply करें और 25 minutes बाद गुनगुने पानी से शैंपू (Shampoo) कर लें.
7. Egg White – अंडे का सफेद हिस्सा (Egg White) लें और उसमे 4 tablespoon पानी अच्छी तरह मिला लें और बालों में Apply करें और 30-40 minutes तक रखें और फिर 30-40 minutes बाद केमिकल्स फ्री शैंपू (Chemical Free Shampoo) से धो लें.
7. Egg White – Take the white part of the egg and mix it well with 4 tablespoon of water and apply it in the hair and keep it for 30-40 minutes and then wash it with chemicals free shampoo after 30-40 minutes.
कुछ हेयर केयर टिप्स जो आपकी बालों को हेल्दी (healthy) बनाए रखें :-
1. बहुत ज़्यादा केमिकल्स(Chemical) का उपयोग न करें.
1. Do not use too many chemicals.
2. हॉट आयरन (Hot iron) या स्ट्रेटनर्स (Straightener) का प्रयोग न करें.
2. Do not use hot iron or straightener.
3. हर्बल या माइल्ड शैंपू (Chemical Free Shampoo) यूज़ करें.
3. Use herbal or mild shampoo.
4. बालों को हफ़्ते में एक बार डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट(Deep Conditioning Treatment) दें.
4. Give hair a deep conditioning treatment once a week.
5. बालों को नेचुरली (Naturally) सूखने दें हेयर ड्रायर (Hair Dryer) यूज़ न करें.
5. Allow hair to dry naturally Do not use hair dryer.
6. हफ़्ते में दो-तीन बार ऑयल मसाज (Oil Massage) करें.
6. Massage the oil 2-3 times a week.