Homemade Beauty Secrets is In Your Kitchen
होममेड ब्यूटी सीक्रेट्स आपके किचन में हैं
Contents
1. Uses of Potatoes
1. आलू का यूज
a. Oily Skin – To remove the oiliness of the skin, make a pack of potato juice and multani mitti and apply it on the entire face. When dry wash off with water.
a. ऑयली स्किन – त्वचा के तैलीयपन को दूर करने के लिए आलू का रस और मुल्तानी मिट्टी का पैक बनाकर पूरे फेस पर लगाएं. सूखने पर ऑफ पानी से धो लें.
b. Fair skin – Every night before sleeping, mix potato juice and raw milk and keep it on the face for 5 minutes. Afterwards wash off with lukewarm water.
b. फेयर स्किन – रोज़ रात को सोने से पहले आलू का रस और कच्चे दूध को मिलाकर चेहरे पर 5 मिनट तक लगाकर रखें. बाद में गुनगुने पानी से धो लें.
c. Dark spots – Rub a potato slice on the dark spot area around the face and eyes for 2-3 minutes and gently massage that area with a light hand. Afterwards wash the face with water. Doing this daily will reduce dark spots.
c. डार्क स्पॉट – फेस और आंखों के आसपास वाले डार्क स्पॉट वाले हिस्से पर आलू की स्लाइस को 2-3 मिनट तक रब करें और हलके हाथ से उस हिस्से की धीरे-धीरे मसाज करें. बाद में पानी से चेहरा धो लें. रोज़ाना ऐसा करने से डार्क स्पॉट कम हो जाएंगे.
d. Sun Tan – Potato has bleaching and skin lining property, which removes the problem of tanning. When the skin is tan, cut 4-5 slices of potato and keep it in the refrigerator to cool down. When the slices are chilled, rub them on the tanning area. By doing this daily, the sun tan will reduce and the skin will become soft and smooth.
d. सन टैन – आलू में ब्लीचिंग और स्किन लाइनिंग प्रोपर्टी होती है, जो टैनिंग की समस्या को दूर करती है. स्किन के टैन होने पर आलू की 4-5 स्लाइसेस को काटकर फ्रिजर में ठंडा होने के लिए रखें. जब स्लाइस चिल्ड हो जाए, उन्हें टैनिंग वाली जगह पर रब करें. रोज़ाना ऐसा करने से सन टैन कम हो जाएगा और स्किन सॉफ्ट और स्मूद हो जाएगी.
Beauty Secrets
2. Uses of Cucumber
2. खीरा का यूज
a. पफी आइज़ – आंखों के आस-पास की सूजन को दूर करने के लिए मोटे कटे हुए खीरे के टुकड़ों को 5 मिनट तक आंखों पर रखें. फिर उन्हें हल्के हाथों से आंखों पर रब करें ठंडे पानी से आंखें धो लें. रोजाना ऐसा करने से जल्द ही डार्क सर्कल कम हो जाएंगे.
b. Dark circle – Dip a cotton swab in cucumber juice and apply it on the dark circle area around the eyes. Applying it daily will reduce dark circles.
b. डार्क सर्कल – खीरेके रस में रूई के फाहे को डुबोकर आंखों के आसपास डार्क सर्कल वाले हिस्से पर लगाएं. रोज़ाना इसे अप्लाई करने पर डार्क सर्कल कम हो जाएंगे.
c. For tanning – Mix lemon juice and multani mitti in cucumber juice and apply it all over the face. Wash the face with clean water after 5-7 minutes. This paste acts as an anti tan face pack on the skin.
c. टैनिंग के लिए – खीरे के रस में नींबू का रस और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पूरे चेहरे पर लगाएं. 5-7 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. यह पेस्ट त्वचा पर एंटी टैन फेसपैक काम करता है.
d. For dry skin – To remove dryness of the face, make a paste by mixing 2 teaspoons of cucumber juice with 1 teaspoon of oat flour, 2 drops of honey and 2 drops of lemon juice. Keep it on the face for 10 minutes. When dry, rub the face with light hands. Then wash off with cold water. Applying on the face twice a week makes the skin soft and smooth.
d. ड्राई स्किन के लिए – चेहरे के रूखेपन को दूर करने के लिए 2 टीस्पून खीरे के जूस में 1 टीस्पून जई का आटा, 2 बूंद शहद और 2 बूंद नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं. चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर रखें. सूखने पर हल्के हाथों से चेहरे को रब करें. फिर ठंडे पानी से धो दें. हफ्ते में दो बार चेहरे पर लगाने से स्किन सॉफ्ट और स्मूथ होती है.
Homemade Beauty Secrets
3. Uses of Lemon
3. लेमन का यूज
a. स्ट्रेच मार्क्स – नींबू में स्किन लाइटिंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं, जो स्ट्रेच मार्क्स को लाइट करके स्किन के कलर को रेडियंट बनाती है. स्ट्रेच मार्क्स को हल्का करने के लिए नियमित रूप से उस जगह पर नींबू का रस लगाएं, जहां पर स्ट्रैच मार्क्स हैं कुछ ही दिनों में स्ट्रेच मार्क्स कम हो जाएंगे.
b. Anti-Aging – Lemon has anti-aging properties, which helps in slowing down the aging process. Applying lemon juice regularly on the face reduces fine lines and wrinkles.
b. एंटी एजिंग – नींबू में एंटी एजिंग प्रॉपर्टीज़ होती हैं, जो एजिंग प्रोसेस को धीमा करने में मदद करती है. चेहरे पर नियमित रूप से नींबू का रस लगाने से चेहरे की बारीक लाइनों और झुर्रियों कम होती हैं.
c. एक्ने से छुटकारा – नींबू में नेचुरल एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज़ होती हैं, जो स्किन को मुंहासों से निजात दिलाती है. नियमित रूप से नींबू के रस में शहद मिलाकर लगाने से ब्लैकहैड कम होते हैं.
Homemade Beauty Secrets of Kitchen
4. Uses of Turmeric
4. हल्दी का यूज
a. मुंहासों के दाग – फेस पर मुंहासे होने पर वे ठीक तो जाते हैं, लेकिन उनके दाग चेहरे की खूबसरती को ख़राब का देते हैं. इन दाग को मिटाने के लिए हल्दी में चावल का आटा, शहद और दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं. चेहरे पर लगाकर 10 मिनट तक रखें. बाद में पानी से धो लें. ऐसा करने से मुंहासों के दाग हल्के हो जाते हैं.
b. Sun Tan – To remove the blackness of the skin, mix turmeric and lemon juice and apply it on the face. Let it dry for 5-10 minutes. Afterwards wash the face with lukewarm water.
Apart from this, mix turmeric, milk powder, honey and lemon juice and apply it on the face. Wash off the face when it dries. This only removes the blackness of the skin.
b. सन टैन – त्वचा के कालेपन को दूर करने के लिए हल्दी और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 5-10 मिनट सूखने दें. बाद में गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें.
– इसके अतिरिक्त हल्दी, मिल्क पाउडर, शहद और नींबू के रस मिलाकर फेस पर लगाएं. सूखने पर फेस को धो लें. इससे ही त्वचा का कालापन दूर होता है.
c. Wrinkle Free Skin – Turmeric helps in making the skin wrinkle free. To reduce facial wrinkles, apply turmeric, rice flour, raw milk and tomato juice on the face. Let dry for 15 minutes. After that wash the face with lukewarm water.
c. रिंकल फ्री स्किन – हल्दी स्किन को रिकंल फ्री बनाने में मदद करती है. चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए हल्दी, चावल का आटा, कच्चा दूध और टमाटर का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट तक सूखने दें. बाद चेहरा गुनगुने पानी से धो लें.
d. Relieves acne – Turmeric has antiseptic and antibacterial properties, which works to dry acne and heal them quickly. Mix equal quantity of turmeric, sandalwood powder and lemon juice and keep it on the face for 10 minutes. Later wash off with lukewarm water. Apart from this, mixing gram flour, turmeric and curd and applying it on the face cures acne quickly.
d. मुहांसो से राहत – हल्दी में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल खूबियां होती हैं, जो मुहांसों को सुखाकर उन्हें जल्दी ठीक करने का काम करती है. सामान मात्रा में हल्दी, चंदन पाउडर और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर रखें. बाद में गुनगुने पानी से धो लें. इसके अतिरिक्त बेसन, हल्दी और दही मिलाकर फेस पर लगाने से मुहांसे जल्दी ठीक हो जाते हैं.
e. Remove stretch marks – To remove stretch marks lying on the skin, mix turmeric, gram flour, curd and lemon juice and apply it on the stretch marks. By applying this pack continuously for 1 month, gradually the stretch marks start getting lighter.
e. स्ट्रेचमार्क्स हटाए – स्किन पर पड़े स्ट्रेच मार्क्स की हटाने के लिए हल्दी, बेसन, दही और नींबू का रस मिलाकर स्ट्रेच मार्क्स पर लगाएं. 1 महीने तक लगातार इस पैक को लगाने से धीरे-धीरे स्ट्रेच मार्क्स हल्के होने लगते हैं.
f. Glowing skin – To make dry and lifeless skin shiny, make a paste by mixing gram flour, turmeric and a little raw milk. Leave it on the face for at least 20 minutes. Afterwards wash the face with lukewarm water.
f. ग्लोइंग स्किन – रूखी और बेजान त्वचा को शाइनी बनाने के लिए बेसन, हल्दी और थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं. कम से कम 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. बाद में चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.
g. Burn marks – Due to a little carelessness while cooking, the hands often get burnt and there are burn marks on the hands, which look dirty. To remove these burn marks, mix aloe vera gel in turmeric and apply it. These marks will soon disappear.
g. जले के निशान – खाना बनाते समय थोड़ी-सी लाहपरवाही के कारण अक्सर हाथ जल जाता है और हाथों पर जलने के निशान पड़ जाते हैं, जो देखने में गंदे लगते हैं. जलने के इन निशानों को मिटाने के लिए हल्दी में एलोवीरा जेल मिलाकर लगाएं. ये निशान जल्दी गायब हो जाएंगे.
Homemade Beauty Secrets in your Kitchen
5. Uses of Honey
5. शहद का यूज
b. इंस्टेंट ग्लो – चंदन पाउडर, मिल्क पाउडर, शहद, नींबू का रस और बादाम का तेल समान मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट तक सूखने दें, फिर चेहरा धो लें.
c. Shiny skin – To make dry and lifeless skin shiny, mix honey, almond powder and lemon juice and massage it lightly on the face. After 10 minutes after drying wash the face with lukewarm water. The face will start shining.
c. शाइनी स्किन – रूखी और बेजान त्वचा को शाइनी बनाने के लिए शहद, बादाम पाउडर और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करें. 10 मिनट बाद सूखने पर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें. चेहरा शाइन करने लगेगा .
d. Fairness – To improve the complexion of the face, mix equal amounts of honey and tomato juice and apply it on the face. Wash the face with water after 10 minutes. The difference will be clearly visible in 10-12 days.
d. फेयरनेस – चेहरे की रंगत निखारने के लिए शहद और टमाटर के रस को समान मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट बाद पानी से चेहरा धो लें। 10-12 दिन में फर्क साफ नज़र आने लगेगा.
e. Natural Glow – This is an easy way to get a natural glow. Make a mixture of 1/2 teaspoon lemon juice in 1-1 teaspoon honey and almond powder and apply on the face with light hands. After the paste dries, wash the face with lukewarm water.
e. नेचुरल ग्लो – कुदरती निखार पाने का ये एक आसान तरीका है. 1-1 टीस्पून शहद और बादाम पाउडर में आधा टीस्पून नींबू का रस मिलाकर बनाएं और चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज हुए लगाएं. पेस्ट के सूखने पर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.