Diwali Special Face Pack 2021
Contents
गोरी और दमकती त्वचा के लिए Diwali special face
pack | Gori aur damakti skin ke liye diwali
special face pack hindi me
नमस्ते, अस्सलामु अलैकुम… दोस्तों आज यहाँ Gori aur damakti skin ke liye diwali special face pack hindi me में जानकारी देने वाले है। दोस्तों, दिवाली नजदीक ही है और इस Weekends और Festivals के दिनों में सभी parties में अपने बेहतरीन Look को दिखाने का समय आ गया है।
Gori aur damakti skin ke liye diwali special face pack hindi me |
हममें से अधिकांश लोग Festivals के समय घर को साफ करने, अंतिम समय में खरीदारी करने में , उपहारों का deciding करने में busy हो जाते हैं, लेकिन खुद के लिए समय ही नहीं मिलते।
तो दोस्तों आज में इसी बात का ध्यान रखते हुए आप लोगों के लिए Gori aur damakti skin ke liye diwali special face pack hindi me लाएं है। तो चलिए दोस्तों आज से ही तैयारियां सुरु कर देते है।
यहाँ आज आप लोगों के लिए Face Pack For Oily Skin, Face Pack For Dry Skin और Face Pack For Normal Skin., 3 type skin के face pack लाएं है, जिसे use करके आप 15 miute में ही gori aur damakti skin घर में ही पा सकते है। Gori aur damakti skin ke liye diwali special face pack को बनाने के लिए किन किन चीजों की जरुरत होंगे उसे details में निचे लिखा गया है।
तो चलिए निचे बताया गया Gori aur damakti skin ke liye diwali special face pack hindi me में जानकारी को फॉलो करते है।
चलिए इस basic routine से शुरू करते है।
A. Cleanse
दिवाली तक साफ-सफाई की आदत डालें। आप अपनी त्वचा को natural glow के लिए कच्चा दूध, गुलाब जल, शहद, कस्तूरी हल्दी का उपयोग कर सकते हैं। सबसे पहले पानी से चेहरा धो लें और instant glow के लिए ऊपर बताया गया किसी भी एक remedy से आप आपने चेहरे पर लगाके circular motions में धीरे-धीरे massage करें।
B. Scrub
Dead skin cells से निपटने में scrub बोहोत ही मदद करता है। नियमित scrubing से open pores खुल जाएंगे और त्वचा आसानी से सांस ले सकेगी। मुल्तानी मिट्टी, दानेदार चीनी, शहद और पिसी हुई कॉफी पाउडर को नींबू के रस में मिलाकर एक perfect exfoliation के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
C. Steam
भाप त्वचा के open pores को खोलने का एक और Wonderful तरीका है।सबसे पहले एक सॉस पैन में पानी दाल कर उबाल लें और फिर उस उबलते पानी में आप अपनी पसंद का कोई भी एक आवश्यक तेल डालें। और फिर एक तोलिये को अपने सर के ऊपर ले लें और अपने चेहरे पर गरम पानी और तेल से बना मिश्रण के भाप को लेने की कोशिश करें। जब आप इस मिश्रण के भाप को चेहरे पर लेंगे तब आपकी चेहरे को naturally clean करने में और open pores को खोलने मदद मिलेंगे।
D. Hydrate
सर्दियों का समय में त्वचा बहुत Dry हो जाती है। सर्दियों में Dry skin से बस ने केलिए अपने चेहरे पर ठंडे पानी के छींटे मारते रहें और लगातार Hydration के लिए चेहरे पर एक गीला तौलिया रखें और खूब पानी पिएं। इसके अलावा अंदर से Hydrating के लिए fruits खाएं जिससे आप हमेशा फ्रेश दिखें।
E. Moisturize
दोस्तों, perfect festive look को पाने के लिए एक अच्छे Moisturizer की तरह कोई भी काम नहीं करता है। आपके रसोई में बड़े ही आसानी से मिलने वाले साधारण सामग्री से Moisturizer जैसे गुणों वाले Homemade Moisturizer आप घर पर ही बना सकते है। शहद, अरंडी का तेल, जैतून का तेल, नारियल का तेल, खीरा, एलोवेरा जैसी अदि साधारण सामग्री से आप Moisturizer बना के use कर सकते है।
Gori aur damakti skin ke liye diwali special face pack hindi me
Face packs for different skin types
Face Pack For Dry Skin:
1. Milk and Almond Face Pack:
Face pack for dry skin, सबसे पहले 10 बादाम ले लें और उस बादाम को पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस मिश्रण में 3 बड़े चम्मच कच्चा दूध डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को आप अपने चेहरे पर समान रूप से लगाकर 2 से 3 minutes तक circular motions में massage करें। और फिर इसे 20 से 30 मिनट के लिए अपने चेहरे पर ही छोड़ दें, 20 से 30 minutes हो जाने के बाद चेहरे को अच्छे से ठंडे पानी से धो लें।
Face Pack For Normal Skin:
2. Tomato and Honey Face Pack
1 छोटे पके हुए टमाटर ले और उस को मैश करके बीज को छान कर पल्प को एक कटोरी में निकाल लें और उसमे 1 teaspoon शहद डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब इस मिश्रण को आप अपने चेहरे पर समान रूप से लगाकर सूखने के लिए अपने चेहरे पर ही इसे छोड़ दें और इसे सूखने दें। जब ये सूख जाये तब चेहरे को अच्छे से ठंडे पानी से धो लें।
Face Pack For Oily Skin:
3. Mint and Honey Face Pack
सबसे पहले कुछ पुदीने के पत्ते ले लें और उस पत्तों को अच्छे से पीस कर एक past तैयार कर लें। अब इस past में 1 से 2 teaspoon गुलाब जल और 1 teaspoon natural honey अच्छे से मिलाकर एक मुलायम पेस्ट तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को आप अपने चेहरे पर समान रूप से लगाकर 15 से 20 minutes तक अपने चेहरे पर ही छोड़ दें ।जब 15 से 20 minute हो जाये या सूख जाये तब चेहरे को अच्छे से ठंडे पानी से धो लें। उसके बाद चेहरे को थपथपा कर सुखा लें। चमकती गोरी स्किन के लिए ये फेस पैक Diwali Special Face Pack में से एक है।
तो दोस्तों, आज हमने आप लोगो को यहाँ Gori aur damakti skin ke liye diwali special face pack hindi me बताया।
आशा करते है के आप लोगो को यह homemade face pack पसंद आया होगा, अगर पसंद आया हो, तो Comment जरूर करें। और ऐसे ही आसान और फायदेमंद homemade face pack के लिए मेरे WebSite को Follow कर लें।
Thank you…..